 |
Robot 2.O |
बॉलीवुड और साऊथ फिल्म के मशहूर डायरेक्टर शंकर की डायरेक्शन में बन रही फिल्म 2.O जो की अबतक की सबसे महंगी फिल्म होगी हमारे भारत में । और आपको बता दें की ये अक्षय कुमार और रजनी कान्त स्टारर फिल्म है । इस फिल्म में अहम् भूमिका जो हीरो का है वो रजनीकांत निभा रहे है और अक्षय कुमार विलन की रोल में नजर आएंगे।
 |
Amy Jackson |
इस फिल्म की हीरोइन एमी जैक्सन है । इसी के साथ आपको बता दें की यह फिल्म सारे रिकार्ड्स तोड़ने वाली है । अबतक के सारे फिल्मो का इस फिल्म को 2डी और 3डी दोनों में रिलीज़ किया जायेगा । यह भी बॉलीवुड में पहली बार ही होगा । इस फिल्म में एक्शन और एनीमेशन पर बहोत काम किया गया है । फिल्म को एनिमेट करने के लिए पूरी दुनिया से 3000 से भी ज्यादा एनीमेशन एक्सपर्ट और तकनीकियो को बुलाया गया है । इस फिल्म को बनाने में लगभग 75 मिलियन यानि की 550 करोड़ खर्च किया गया है । जो की बाहुबली से काफी ज्यादा है आपको बता दे की बाहुबली को बनाने में 250 करोड़ से भी ज्यादा लगा था ।
 |
Robot 2.O |
2.O ने बाहुबली के सारे रिकार्ड्स को तहस नहस कर दिया है। आने वाले 13 सितम्बर को फिल्म का टीज़र रिलीज़ होने वाला है इसी से पता चलेगा की किस चीज पर 550 करोड़ खर्च किया गया है और फिल्म को 25 जनवरी 2019 को रिलीज़ किया जायेगा । यह फिल्म 2डी और 3डी दोनों फॉर्मेट में रिलीज़ होगा । देश के 3डी सिनेमाघरो में 3डी और
Youtube पर 2डी में देखने को मिलेगी यह फिल्म।
Awesome bro
ReplyDelete